जेल में बंद 09 कैदी शारदीय नवरात्र का आयोजन कर रहे

शेखपुरा न्यूज़ : मंडल कारा में भी माँ दुर्गा का जयकारा सुनाई दे रहा है। जेल के अंदर से भी माँ दुर्गा के पूजा और हवन की धमक सुनाई पड़ रही है। जेल में बंद 09 कैदी शारदीय नवरात्र का आयोजन कर रहे हैं। इन कैदियों के मांग पर जेल प्रशासन ने इन सभी को पूजा, हवन, आरती, प्रसाद के साथ साथ फलाहार की पूरी व्यवस्था कर दी है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते जेल अधीक्षक बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि जेल के वार्ड संख्या 14 में शारदीय नवरात के कलश स्थापना सहित अन्य आवश्यक कर्मकांड की पूरी व्यवस्था कर दी गयी है।

जेल में बंद 09 कैदी शारदीय नवरात्र का आयोजन कर रहे
जेल में शारदीय नवरात्र का आयोजन

दिन भर उपवास कर दुर्गा पाठ करने वाले कैदियों के फलाहार की भी व्यवस्था की गयी है। सभी उपासक इसी वार्ड में पूजा और आरती सहित अन्य अनुष्ठान सम्पन्न करेंगे। इन सभी व्यवस्था के बारे में जिला प्रशासन के साथ साथ जेल महानिरीक्षक को सूचित कर दिया गया है। सभी दुर्गा पाठ करने वाले कैदियों के नाम भी भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात के अनुष्ठान करने वाले सभी पुरुष कैदी है। इस अनुष्ठान को लेकर सभी में भक्ति और उत्साह देखा जा रहा है।

Source: Sheikhpura News

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज