बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, जिसमें कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया

शेखपुरा। शुक्रवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के प्रांगण में बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।परीक्षा में उत्तीर्ण सभी प्रशिक्षणार्थियों को शिविर लगाकर मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शांतिभूषण प्रसाद एवं वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया ।

goat farming
जिसमें कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया

प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक राजेश कुमार निराला के द्वारा बकरी में होने वाले रोग, बकरी पालन हेतु अच्छे नस्ल, उनमें होने वाले रोगों ,उनका आवास ,उसका भोजन,एवम उसका गर्वाधान इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्य अतिथि के द्वारा कहा गया कि सभी लोग बकरी फार्म खोले कम पंजी में यह एक अच्छा व्यवसाय हैं।

इसे गरीब परिवार भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगर आपको पूंजी की जरूरत हैं तो एक बार जिस बैंक में खाता हैं। उस बैंक में जा कर ऋण के लिए जरूर बात करे । सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणोंपरांत अति उत्साहित थे तथा अपना खुद का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रतिबध दिखे।

सारे प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ लिया कि वे 30 दिनों के भीतर अपना बकरी फार्म स्थापित करेंगे। साथ हीं अन्य लोगों को स्वरोजगार को प्रोत्साहित करेंगे । बकरी पालन के माध्यम से रोजगार सृजन मे अपना भरपूर योगदान देंगे।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज