14 वर्षीय छात्रा ने बीती शाम ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर सुसाइट का प्रयास
शेखपुरा न्यूज़। जिले के बरबीघा नगर में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार की नवमी में पढ़ाई करने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने बीती शाम ब्लेड से अपनी गर्दन काट कर सुसाइट करने का प्रयास की। घटना के बाद लड़की के परिवार वालों के द्वारा आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहां उसके कटे हुए गर्दन पर चिकित्सकों के द्वारा कई टांके लगाए गए। जिसके बाद उसे फिर छोड़ा गया है । स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस संबंध में मिली सूचना में यह बताया गया कि बरबीघा नगर के एक उच्च विद्यालय में नौवीं क्लास में पढ़ाई करने वाली 14 वर्ष की छात्रा का प्रेम प्रसंग का मामला जब परिवार के लोगों के सामने आया तो परिवार के लोगों ने उसके साथ डांट डपट की काफी समझाया बुझाया । इस डांट डपट से गुस्से और नाराजगी में ब्लेड से छात्रा के द्वारा अपनी गर्दन पर कई वार किए गए। जिससे गर्दन कई जगह कट गई और लड़की खून से लथपथ हो गई।घटना के बाद उसके घर में लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई।छात्रा का इलाज करने वाले बरबीघा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने बताया कि छात्रा ने गुस्से में आकर ब्लेड से कई जगह गर्दन पर प्रहार किया। खाने की नली तक ब्लेड के धार पहुंच गए । उसको ठीक करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। 40 टांके लगाने पड़े । तब जाकर स्थिति में सुधार हुआ है।
कम उम्र के लड़के लड़कियों के बढ़ते प्रेम प्रसंग के बीच आत्महत्या करने की कोशिश अथवा आत्महत्या करने के मामले भी बढ़े हैं। इस बाबत डॉक्टर अरशद बताते हैं कि कम उम्र के लड़के लड़कियों में प्रेम प्रसंग के बाद आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए माता-पिता को भी समझदारी से काम लेना चाहिए और उसकी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाते हुए उसे समझा कर स्थिति को संभाला जा सकता है। साथ ही कहा कि मोबाइल के प्रयोग से ही इस तरह की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी हो रही है। अतः कम उम्र के लड़के-लड़कियों को मोबाइल से दूर रखने के लिए माता-पिता को आगे आना चाहिए। मोबाइल के दूर रहने से काफी हद तक इस तरह की प्रवृत्ति और प्रेम प्रसंग के मामले को भी रोका जा सकता है।
Source:शेखपुरा की हलचल