विशेष शिविर में 150 मवेशियों को किया गया टीकाकृत

शेखपुरा न्यूज़। शहर के बाईपास रोड स्थित अति प्राचीन गौशाला में शुक्रवार जिला पशुपालन विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण शिविर लगाकर गौशाला में पलने वाले गाय और उसके बछड़ों को निशुल्क टीका कृत किए जाने का कार्य शुरू हुआ। टीकाकरण शिविर का विधिवत उद्घाटन शेखपुरा एसडीएम सह गौशाला समिति के अध्यक्ष डॉक्टर निशांत ने फीता काटकर किया। इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय चंद्रयान , गौशाला समिति के सचिव अमित कुमार के अलावा समिति के कई पदाधिकारी गण उपस्थित थे। शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत मवेशियों को गला घोंटू रोग पर अंकुश लगाने और उससे बचाव को यह टीका दिया जा रहा है।

विशेष शिविर में 150 मवेशियों को किया गया टीकाकृत
150 मवेशियों को किया गया टीकाकृत

उन्होंने कहा कि उसकी दवा बाजारों में काफी महंगे दरों पर बिकती है।लेकिन सरकार उसकी दवा आम पशुपालकों को मुफ्त में उपलब्ध करा कर उनके मवेशियों को टीकाकृत करती है।उन्होंने बताया कि इस रोग के कारण गाय या भैंस को तेज बुखार आने के बाद मवेशी अपना जीभ निकाल कर मुंह से सांस लेना शुरू कर देती है और बाद में मवेशी की सांस नली बंद हो जाती है। जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में पलने वाली लगभग डेढ़ सौ गाय और उनके बछड़ों को टीका कृत करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वे अपनी कीमती मवेशियों को इसका मुफ्त टीका अवश्य दिलाए।जिला पशुपालन पदाधिकारी ने कहा कि इसकी व्यवस्था जिले के सभी पशु अस्पतालों में है। जो कि सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जा रही है।बता दें किशेखपुरा का गौरक्षिणी यानि गौशाला अंग्रेज जमाने से संचालित है।जहां जिले के लावारिश और वृद्ध गायों को रखकर उसका पालन पोषण गौशाला समिति द्वारा किया जाता है।सरकार द्वारा भी इस गौशाला के उत्थान हेतु राशि और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

SOURCE:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स