भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉ विनोद मिश्रा की 24वीं बरसी मनाई गई

शेखपुरा न्यूज़। जिले के अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉ विनोद मिश्रा की 24वीं बरसी मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार विजय, अरियरी प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव, खेग्रामस के जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद, पार्टी नेता राजेश कुमार राय, प्रमोद कुमार, शिवनंदन यादव, विशेश्वर महतो, मंगल चौहान, महेंद्र मांझी, मुनी ठाकुर, सहदेव मांझी एवं अन्य उपस्थित थे। वहीं शेखपुरा में पार्टी नेता कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में विनोद मिश्रा को श्रद्धांजली दी गई।

भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉ विनोद मिश्रा की 24वीं बरसी मनाई गई
विनोद मिश्रा की 24वीं बरसी मनाई

इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने विनोद मिश्रा के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि 15–20 फरवरी, 2023 को भाकपा माले का पटना में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने में शेखपुरा के पार्टी नेता और कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पार्टी के सभी सदस्यों का रिन्यूअल किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर नए सदस्यों को भर्ती किया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में महाधिवेशन की तैयारी के लिए गांव–गांव बैठक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि महाधिवेशन के पहले दिन 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में शेखपुरा से कम से कम एक हजार जनता की भागीदारी करनी है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज