भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉ विनोद मिश्रा की 24वीं बरसी मनाई गई
शेखपुरा न्यूज़। जिले के अरियरी प्रखंड के ससबहना बाजार के एक निजी सभागार में भाकपा माले के पूर्व महासचिव कॉ विनोद मिश्रा की 24वीं बरसी मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव विजय कुमार विजय, अरियरी प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव, खेग्रामस के जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद, पार्टी नेता राजेश कुमार राय, प्रमोद कुमार, शिवनंदन यादव, विशेश्वर महतो, मंगल चौहान, महेंद्र मांझी, मुनी ठाकुर, सहदेव मांझी एवं अन्य उपस्थित थे। वहीं शेखपुरा में पार्टी नेता कमलेश प्रसाद के नेतृत्व में विनोद मिश्रा को श्रद्धांजली दी गई।

इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने विनोद मिश्रा के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि 15–20 फरवरी, 2023 को भाकपा माले का पटना में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने में शेखपुरा के पार्टी नेता और कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। पार्टी के सभी सदस्यों का रिन्यूअल किया जा रहा है और बड़े पैमाने पर नए सदस्यों को भर्ती किया जा रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में महाधिवेशन की तैयारी के लिए गांव–गांव बैठक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि महाधिवेशन के पहले दिन 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली रैली में शेखपुरा से कम से कम एक हजार जनता की भागीदारी करनी है।
Source:शेखपुरा की हलचल