सदर अस्पताल में सिजेरियन के माध्यम से 3 महिलाओं की डिलीवरी कराई गई

शेखपुरा न्यूज़सदर अस्पताल के व्यवस्था में बदलाव का लाभ आम लोगों को मिलने लगा है। शुक्रवार को सदर अस्पताल में सिजेरियन के माध्यम से 3 महिलाओं की डिलीवरी कराई गई। जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं। इसमें सदर अस्पताल के द्वारा सिजेरियन आपरेशन के साथ-साथ रक्त की कमी पर रक्त की उपलब्धता भी कराई गई। इससे लोगों में काफी खुशी है।

सदर अस्पताल में सिजेरियन


इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में डा सत्येंद्र कुमार, डा रजनीकांत सहित सहयोगी ज्योति कुमारी की टीम के द्वारा तीन महिलाओं का सिजेरियन आपरेशन से डिलीवरी कराया गया ।

जिसमें सदर प्रखंड के हथियामा गांव निवासी सुधांशु कुमार की पत्नी मुन्नी देवी को डिलीवरी से बेटा पैदा हुआ है। रक्त की कमी होने पर अस्पताल के द्वारा रक्त की भी व्यवस्था कराई गई । इसी तरह सदर प्रखंड के कमासी गांव निवासी रिजवाना खातून का सिजेरियन आपरेशन से बच्ची पैदा हुई। इसी तरह बरबीघा प्रखंड के भदरर्थी निवासी सत्यम कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी को सिजेरियन आपरेशन से बच्ची पैदा हुई। इस प्रबंधन में अस्पताल प्रबंधक की भूमिका अग्रणी रही।

source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स