बकाया बिजली बिल को लेकर 33 उपभोक्ता का काटा गया कनेक्शन

शेखपुरा। जिले में बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग के द्वारा शनिवार को चेवाडा प्रखंड के कुशोखर गांव में बिजली बिल बकाया रखने वाले 33 उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कनीय अभियंता सोहन कुमार राज के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

35 गांव में होगी बिजली बंद

कुशोखरl के पास काफी दिन से बिजली बिल बकाया था बार-बार सूचना के बाद भी उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे थे। शनिवार को कुशोखर गांव में बिजली मिस्त्री के माध्यम से 33 उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया । उन्होंने बताया कि इस माह जिले के कारे सहित चार गांव का विधुत कनेक्शन काटा गया है।

जबकि इस जिले के चिन्हित 35 गांव में बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन चिन्हित गांव के बकायेदारों को कई बार नोटिस दिया गया।लेकिन बकायेदारों द्वारा बिजली बकाया का बिल चुकता नहीं किया गया।

source: शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज