50 लीटर देसी शराब और दो दर्जन से अधिक यंत्र व उपकरण बरामद

शेखपुरा न्यूज़: शेखपुरा जिले के सिरारी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भदौंस बेलदरिया गांव में शराब निर्माण के अड्डों पर सघन छापामारी की।छापामारी के दौरान 50 लीटर की मात्रा में निर्मित देसी शराब और अर्ध निर्मित शराब व उपकरणों के साथ एक दंपति सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर ली।छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह सिंह ने की। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलदरिया गांव में बड़े पैमाने पर शराब निर्माण कर कारोबार चल रहा है।सूचना के आधार पर शराब निर्माण के अड्डों पर छापामारी की गई। जिसमे उसी गांव के शराब कारोबारी मुकेश केवट और उसकी पत्नी रेणु देवी के साथ एक अन्य महिला कारोबारी जसा देवी पति रविंद्र केवट को पचास लीटर निर्मित देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

शराब कारोबारी दंपति सहित तीन गिरफ्तार

जबकि पुलिस टीम को देखकर भागने में सफल हुए छह कारोबारियों में सुनीता देवी सहित अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि इन शराब निर्माण के अड्डों से दो दर्जन शराब बनाने और रखने के उपकरणों तथा यंत्रों को भी बरामद किया गया।जिसे पुलिस ने जब्त कर ली।बरामद लगभग 400 लीटर अर्ध निर्मित शराब को घटना स्थल पर ही बहा कर नष्ट कर दिया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दंपति सहित नौ कारोबारियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है।वहीं गिरफ्तार तीनो शराब कारोबारियों को शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।

source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स