उत्पाद विभाग के विशेष छापामारी अभियान में 250 लीटर शराब सहित 9 तस्कर गिरफ्तार बरामद शराब की खेप जब्त , दर्जन भर शराब निर्माण की भट्ठियां ध्वस्त

शेखपुरा। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ सघन विशेष छापामारी अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के दौरान बीती शाम 9 शराब तस्करों को 250 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। जबकि अभियान के दौरान दर्जन शराब निर्माण की भट्ठियों को ध्वस्त करने में सफलता अर्जित की।

Special raid of excise department
दर्जन भर शराब निर्माण की भट्ठियां ध्वस्त

छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने की। इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की अलग -अलग चार टीमों को लगाया गया था। जिसमे उत्पाद दारोगा मीनू कुमारी , उत्पाद दारोगा प्रीति कुमारी ,उत्पाद एएसआई अनिल कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पचना हट्टी से आशीष केवट ,घाट कुसुम्भा से सुभाष राम ,पचना दास टोला से दिनेश चौधरी , चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा गांव से धर्मवीर चौधरी और अवधेश चौधरी , अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव से सोने लाल चौधरी , सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुरदासपुर गांव से शंकर राम तथा बरारी बीघा गांव से सुरेश चौहान सहित 9 तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इन तस्करों के द्वारा संचालित दर्जन भर शराब निर्माण की भट्ठियों को मौके पर नष्ट कर दिया गया। जबकि बरामद शराब की बड़ी खेप को छापामार दस्ते ने जब्त कर लिया। गिरफ्तार सभी तस्करों के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स