Koshi teacher’s constituency: कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव में 90 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

शेखपुरा। बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वार्षिक चुनाव में 90% शिक्षक मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में कुल 583 वोट डाले गए। जिसमें 81 वोट महिला मतदाताओं ने डाला। शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद मत बेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना के लिए पूर्णिया भेज दिया गया । जहां 5 अप्रैल को मतगणना का कार्य किया जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा पूर्णिया के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत को इस चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव में 90 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
एमएलसी चुनाव में 90 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

इस संबंध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस मतदान के लिए कुल 647 मतदाता थे। जिसमें 101 महिला मतदाता भी शामिल थी। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में 7 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सबसे ज्यादा 97% से ज्यादा मतदाताओं ने चेवाड़ा प्रखंड में मतदान किया। जबकि सबसे कम लगभग 77% मतदाताओं ने घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में मतदान किया। शेखपुरा ग्रामीण क्षेत्र में 92.54% जबकि शहरी क्षेत्र में 83.62% वोट डाले गए।

इसी प्रकार अरियरी में लगभग 90% और बरबीघा में भी 90% से कुछ ज्यादा वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शेखोपुरसराय में मतदान का प्रतिशत लगभग 92 रहा गौरतलब है कि कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें जदयू के संजीव कुमार सिंह और बीजेपी के संजीव कुमार के अलावा पांच निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदाताओं ने इस चुनाव में प्राथमिकता के आधार पर अपने पसंद के प्रत्याशियों को वोट डाला।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स