टाटी पुल के समीप कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की हुई मौत, पोस्टमार्टम के लिए लाया सदर अस्पतात

5 मई 2022 को टाटी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति गंभीर देखते हुए पावापुरी रेफल कर दिया गया।

वहां भी स्थिति गंभीर आने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पटना रेफर किया गया। जहां उसकी आज मौत हो गई जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया। इस बाबत मृतक के भाई मंदना गांव निवासी चंदन कुमार ने बताया कि मेरा भाई अवधेश कुमार शादी समारोह को लेकर खरीदारी करने के लिए मंदना गांव से शेखपुरा बाजार आ रहे थे इसी दौरान टाटी पुल के पाससड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया।

स्थिति गंभीर आने पर पावापुरी रेफर किया गया उसके बाद पावापुरी से भी पटना रेफर कर दिया गया। जहां आज शनिवार को उसकी मौत हो गई जिससे पोस्टमार्टम फिर ही शेखपुरा सदर अस्पताल लाया। वह इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज