कोरमा गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी कर किया मारपीट
कोरमा गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी कर किया मारपीट डीएम से लगाई मदद कीकोरमा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी कर मारपीट किया गया जिसको लेकर पीड़िता ने डीएम से मदद की गुहार लगाई है।
इस बाबत डीएम से मिलने आए कोरोना गांव निवासी पीड़िता ने बताई की गांव में ही जलावन लाने गए थे इसी दौरान उत्तर पहला के पुलिया पर बैठे श्रीकांत महतो के पुत्र दीपू कुमार के द्वारा छेड़खानी किए जाने लगा जिसका विरोध किया तो लाठी से पिटाई कर दिया।

वही मारपीट के दौरान मेरे घर में कोई भी सदस्य नहीं थे।रात में कोरमा थाना की पुलिस घर आई और बोला श्रीकांत महतो के द्वारा केस किया गया है। जिसको लेकर मेरे द्वारा भी थाना में आवेदन दिया गया तो थाना में आवेदन लेने से मना कर दिया गया। जिसको लेकर डीएम के समक्ष मदद की गुहार लगाई है।