शेखपुरा समाहरणालय के समीप राज्यव्यापी आंदोलन के तहत निकाला गया प्रतिरोध मार्च

शेखपुरा समाहरणालय के समीप आर वाई ए आयशा के संक्षिप्त रूप से संयुक्त रूप से प्रतिरोध मार्च निकाला गया। जानकारी देते हुए कार्यकर्ता कमलेश प्रसाद ने बताया कि 2 दिन पूर्व पटना पीएमसीएच में जीएनएम छात्रावास को खाली कराकर दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है।

जिसका एएनएम छात्रा, आयशा के कार्यकर्ता एवं एक्वा के कार्यकर्ता के द्वारा आंदोलन किया गया तो पटना की प्रशासन के द्वारा उन पर लाठीचार्ज किया गया जिस में कितने छात्र व कार्यकर्ता घायल हो गए। जिसको लेकर शेखपुरा में आर वाई ए एवं आयशा के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके साथ सरकार से मांग किया है कि एएनएमके छात्रावास वही पर पुनः स्थापित किया जाए। और छात्रों पर हमला करना बंद किया जाए।

इस मौके पर संजीव कुशवाहा, मोहम्मद रिक्की खान, राजेश कुमार राय, मोहम्मद आफताब आलम सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज