मेढ़ काटने के विवाद को लेकर जानलेवा हमला कर युवक को किया घायल
शेखपुरा न्यूज़ : शेखोपुरसराय भूमि विवाद को लेकर बुधवार के दिन शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरपुर गांव में सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना के दौरान अग्रज ने अपने दो पुत्रों के साथ छोटे भाई राकेश यादव पिता स्व दंगल यादव के ऊपर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना में घायल युवक को इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में भर्ती कराया गया। घायल की शिकायत पर शेखोपुरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में घायल ने अपने अग्रज अजय यादव और दो भतीजों में नाटा यादव तथा दिलखुश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गांव स्थित खेत में मेढ़ कुदाल से काटने के विवाद को लेकर घटना घटी। घटना के तुरंत बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कबीरपुर गांव में छापामारी कर मामले के दो आरोपियों को खदेड़कर धर दबोचा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय यादव और नाटा यादव पिता -पुत्र बताया गया है।हालांकि छापामारी के दौरान एक आरोपी निकल भागने में सफल हो गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बाप -बेटा को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source:शेखपुरा की हलचल