एबीवीपी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शेखपुरा के द्वारा नगर सह मंत्री आनंद कुमार के नेतृत्व में जमुई जाने के क्रम में शेखपुरा के सर्किट हाउस में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय जी का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं ज्ञापन सौंपकर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की है।

इस बाबत जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि वर्तमान में बिहार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर कमी है जिसका परिणाम सभी लोगों ने कोरोना काल में देखा उस कमी को सुधार करने हेतु बिहार सरकार राज्य के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर रही है लेकिन शेखपुरा जिले के जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया के कारण शेखपुरा को इन सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है अगर जनप्रतिनिधि तत्परता दिखाते तो आज जमुई और मुंगेर के साथ शेखपुरा जिले में भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही होती जिसका लाभ बगल के जिले लखीसराय और नवादा के जिलेवासियों को भी मिलता।
परंतु विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शैक्षणिक परिसरों को केंद्र बिंदु मानकर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी कार्य करते रहेगा और जिले में जब तक मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं हो जाती है विद्यार्थी परिषद इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते रहेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन का भी मार्ग अख्तियार करेगी।
ज्ञापन देने वालों में रोहित कुमार, चंदन कुमार, राज किशोर कुमार, अभिषेक राज, रोशन कुमार,संटू कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।