शिक्षा मंत्री को शिक्षा संबंधी सुविधाओं को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

शेखपुरा न्यूज़। जिले के स्थापना दिवस के मौके पर यहां पहुंचे बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री चंदन कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है । वहीं ज्ञापन को लेकर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के लगभग सभी +2 उच्च विद्यार्थियों में विद्यार्थी तो है। परन्तु न तो उस अनुपात में शिक्षक हैं न तो उनको पढ़ने के लिए भवन है जिससे की पढन पाठन कर सके ।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

हम हाल में ही एक +2 उच्च विद्यालय भदौस पचना गये हुए थे। वहा का स्थिति ये है कि वहां छ: सौ विद्यार्थियों पर तीन कमरा है। इसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । पढ़ाई भी नहीं हो पाती है । इसके अलावा उत्तक्रमित मध्य विद्यालय बीघा को हाई स्कूल में परिवर्तित करने का मांग किया गया। जिससे कि लगभग 10 गांव के बच्चों को पढ़ाई करने में सुविधा होगी । वहीं शिक्षा मंत्री ने ज्ञापन पढ़ने के बाद इन सब चीजों में सुधार करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर दोनों नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार अमरजीत कुमार , कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष बिट्टू सम्राट , गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स