पराली जलाने और बिना अनुमति के धान की कटनी करने का आरोप,किसान और हार्वेस्टर चालक व मुंशी गिरफ्तार

शेखपुरा न्यूज़। जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा सदर प्रखंड के मेंहुस ग्राम के कुछ किसानों के द्वारा पराली जलाए जाने की सूचना प्राप्त होने पर हुई थीं साथ ही हार्वेस्टर जिसका धान कटनी हेतु पास निर्गत नहीं हुआ था, कटनी करते हुये पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा हार्वेस्टर जब्त कर लिया गया एवं उसके चालक, मुंशी को गिरफ्तार कर थाना भेज दिया गया। कृषक अरविंद सिंह, ग्राम-मेंहुस को मौके पर फसल अवशेष जलाते हुये पकड़े जाने पर गिरफ्तार कर थाना भेज दिया गया है।

पराली जलाने और बिना अनुमति के धान की कटनी करने का आरोप,किसान और हार्वेस्टर चालक व मुंशी गिरफ्तार
किसान और हार्वेस्टर चालक व मुंशी गिरफ्तार

कई और किसानों के द्वारा फसल अवशेष जलाने की सूचना प्राप्त हुई थीं। जिनकी पहचान की जा रही है। अबतक 05 किसानों की पहचान हो चुकी है। जिनका नाम तीन साल के लिए कृषि विभाग द्वारा दी जानेवाली योजनाओं के लाभ से वंचित करने हेतु अनुशंसित कर निदेशालय, बिहार पटना को भेज दिया गया है। जिनका नाम अरविंद सिंह, पिता-नंदलाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह पिता-तन्नी सिंह, अजीत सिंह, पिता-नंदलाल सिंह, रंजीत कुमार, पिता-अनुग्रह नारायण सिंह, एवं कन्हैया कुमार पिता-सियाशरण सिंह है ये सभी किसान मेंहुस गॉव से संबंधित है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज