पुत्री को जन्म देने पर 8 माह की बच्ची के साथ महिला को घर से निकाला

शेखपुरा न्यूज़। एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी गंभीर बनी है। और महिला उत्थान को लेकर कई योजना चला रही है। लेकिन समाज में अभी भी बेटी को जन्म देना रूढ़िवादी लोग एक अभिशाप मान रहे है। जिले के एक गांव में बेटी को जन्म देने पर पति और ससुराल के लोगों ने एक 23 वर्षीय विवाहिता राजकली देवी को मारपीट कर घर से भगा दिया । जो मैके में शरण ले रखी है। वहीं पति के द्वारा दूसरी शादी रचाने की भी धमकी दी गई हैं।यह पूरा मामला सदर प्रखंड शेखपुरा के गगरी गांव का है। सदर अस्पताल शेखपुरा इलाज कराने के लिए पहुंची पीड़ित महिला ने बताया कि 2021 में उसकी शादी गगरी निवासी पप्पु कुमार से हुई थी।

पुत्री को जन्म देने पर 8 माह की बच्ची के साथ महिला को घर से निकाला
पुत्री को जन्म देने पर महिला को घर से निकाला

वहीं शादी के बाद उसने आठ माह पूर्व बेटी को जन्म दी। जिसके बाद पति और ससुराल के सभी लोगों का व्यवहार बदल गया। उसके साथ लगातार मारपीट होने लगी । पति दूसरी शादी कर बेटा पैदा करने का धमकी देने लगा। सास के द्वारा उसके पति को दूसरे कमरे में सुलाकर बाहर से दरवाजा लगा दिया जाता है। उससे मिलने के लिए भी नहीं देती। वहीं पति ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता का मैके निकटवर्ती जमुई जिला अंतर्गत फतेहपुर गांव है। घायल विवाहिता को इलाज कराने उसकी मां सदर अस्पताल शेखपुरा में पहुंची। पीड़िता की मां ने कहा कि पति सहित ससुराल वालों की प्रताड़ना की शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की जा रही है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स