कोरोना के आने की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग हुआ मुस्तैद, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने दौरा कर दिया विशेष निर्देश
शेखपुरा। भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में शेखपुरा जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चीन में कोविड-19 का संक्रमण को बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कोविड-19 के विरुद्ध आवश्यक एवं उस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक निर्देश दिया गया है।

इस बार जो कोविड-19 का नया वेरिएंट है। जिसमें ज्वाइंट पेन, सिर दर्द एवं निमोनिया जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं । इसके विरूद्ध लोगों से अपील है कि अभी से ही कोविड-19 के नियमों का पालन करें। अनावश्यक ट्रैवलिंग ना करें मास्क का प्रयोग करें लक्षण दिखाई पड़ने पर कोविड-19 आज कहां है सतर्क रहें सावधान रहें।
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 23, 2022
🔹मास्क ही कोरोना के ख़िलाफ हमारी ढाल है।
🔹कोविड अनुरूप व्यव्हार अपनायें, सुरक्षित रहें।#MaskUp pic.twitter.com/7xAQXFVDaX
उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों के अंतराल इस जिला में एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस नही मिला है। जबकि जिले के सदर अस्पताल , रेफरल अस्पताल और सभी पीएचसी में इसकी जांच की व्यवस्था है और नियमित रूप से इसकी जांच इन केंद्रों पर की जा रही है। उधर कोरोना के फिर से दस्तक देने की आहट के साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति लोगों को टीकाकृत करने में जुट गई है।