बड़े भू भाग में धान की कटनी के बाद किसानों द्वारा पराली में आग लगा दिया गया

शेखपुरा न्यूज़। सरकारी रोक के बाबजूद जिले में धान फसल की कटनी शुरू होते ही खेतों में कई किसानों द्वारा पराली जलाने का काम बेरोक टोक शुरू हो गया है। जिससे क्षेत्र में आगलगी की संभावना प्रबल हो गई है। कभी भी पराली जलाने के कारण कोई आगलगी की बड़ी घटना घट सकती है। रविवार की शाम जिले के सुदूरवर्ती बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के तेउस पंचायत के बड़े भू भाग में धान की कटनी के बाद किसानों द्वारा पराली में आग लगा दिया गया है। हालांकि राज्य सरकार और कृषि विभाग द्वारा बराबर पराली न जलाने की अपील किसानों से की जा रही है। साथ ही प्रशासन द्वारा दी जा रही चेतावनी को ठेंगा दिखाकर किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे है।

बड़े भू भाग में धान की कटनी के बाद किसानों द्वारा पराली में आग लगा दिया गया
पराली में आग लगा दिया गया

बता दें कि कुछ साल पहले तत्कालीन डीएम के निर्देशों के आलोक में कई किसानों के विरुद्ध पराली जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों को चिन्हित कर उनके किसान रजिस्ट्रेशन पर अगले तीन वर्षों तक रोक लगा दी जाएगी। वैसे किसान को कृषि विभाग द्वारा मिलने वाले सभी तरह के सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। सभी दोषी किसानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज