बाजितपुर गांव में मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बच्चे के पिता को पोल में बांधकर किया मारपीट
शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर बच्चे के पिता को बंधक बनाकर मारपीट किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बाबत घायल कलाम खान की पत्नी तारा खातून ने बताया कि गुरुवार को मेरा बेटा 11 वर्षीय आरिफ खान घर में नहीं था।
खोजबीन के बाद गांव का ही मोहम्मद लडन खां एवं उसके पुत्र शाहबाज खान चांद खान जिहाद खान मोहम्मद फरहान खान मेरे बेटे को बंधक बनाए हुए था। जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरे पति को पोल बांधकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया।

जिसको लेकर शेखपुरा सदर थाना में उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है। इसके साथ उन्होंने बताएगी कि जब मैंने थाना में केस करने की बात कही तो।तो मेरे बेटे को शुक्रवार को शेखपुरा के दल्लू चौक पर लाकर छोड़ दिया।