गलत तरीके से परिसीमन कर वार्ड गठन किये जाने से नाराज सरैया के लोगों ने डीएम से लगाई गुहार
बरबीघा नगर परिषद में नए परिसीमन के तहत वार्ड गठन की सूची 20 मई को प्रकाशित की गई। प्राथमिक निर्वाचक की प्रकाशित सूची को देखकर सरैया गाँव के लोगों ने नाराजगी जताई है।
प्रकाशित सूची में सरैया गाँव को तेतारपुर-शेरपर गाँव की जगह शहरी क्षेत्र चाँदकुआ वार्ड में जोड़ दिया गया। जिससे नाराज सरैया के लोगों ने डीएम सावन कुमार को आवेदन देकर अपने गाँव को तेतारपुर-शेरपर ग्राम के प्रस्तावित वार्ड संख्या 5 में जोड़ने की गुहार लगाई है। मौके पर उपस्थित लोगों ने वताया की प्रस्तावित वार्ड सूची में सरैया गाव से सटे तेतारपुर को छोड़कर 3 किलोमीटर दूर शहरी क्षेत्र के चाँदकुआ से जोड़ दिया गया है।


जो कही से भी उचित नही है। जिसकी सुधार हेतु हमलोगों ने डीएम को आवेदन देकर सुधार करने की गुहार लगाई है।