दारोगा सहित पांच जवान और चौकीदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
शेखपुरा न्यूज़। सिविल कोर्ट शेखपुरा में तैनात उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश एडीजे द्वितीय विकास कुमार ने कोर्ट में गवाही नहीं देने आने वाले दारोगा सहित पांच जवान और चौकीदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गवाहों को अगले साल 02 फरवरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में गवाही के लिए प्रस्तुत करने का आदेश नगर थाना को दिया है।

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला अभियोजन पदाधिकारी सह शराबबंदी कानून के विशेष लोक अभियोजक संजय कुमार ने बताया कि जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावां ओपी क्षेत्र अंतर्गत दर्ज उत्पाद कांड संख्या 614/17 में ओपी में तैनात तत्कालीन दारोगा सीताराम सिंह, पुलिस जवान राजेन्द्र प्रसाद सिंह, बाबूलाल यादव और चौकीदार नरेश ढाढ़ी को कोर्ट द्वारा पांच बर्ष पुराने मामले में कई बार गवाही के लिए बुलावा भेजा गया था, इसी प्रकार नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी राजीव को भी उत्पाद कांड संख्या 528/17 में गवाही नहीं देने पर वारंट जारी किया है।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी पुलिस और उत्पाद विभाग के कई अधिकारी के खिलाफ न्यायालय द्वारा गवाही को लेकर वारंट जारी किया जा चूका है। इन सरकारी अधिकारियो के न्यायालय में गवाही दर्ज नहीं कराने के कारण कोर्ट में लंबित मुकदमो की संख्या लगातर बढ़ रही है।
Source:शेखपुरा की हलचल