जिला प्रशासन की कम से कम एक बैठक अब गिरिहिंडा पहाड़ पर आयोजित
शेखपुरा न्यूज़। जिला प्रशासन की कम से कम एक बैठक अब गिरिहिंडा पहाड़ पर आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किया है ।अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रविवार को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिहिंडा पहाड़ के ऊपर वृक्षारोपण के लिए पहुंचे थे ।

अधिकारियों के दल बल के साथ उन्होंने पहाड़ की चोटी पर कामेश्वरनाथ मंदिर के आसपास वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वहां पहले से बनाए गए अतिथिशाला को सरकारी आयोजन के लिए पर्याप्त बताया । उन्होंने घोषणा की कि जिला प्रशासन की कम से कम एक बैठक प्रत्येक माह यहां आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन के इस पहल से मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य तेज होगा। साथ ही लोगों को इस महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के महता से भी अवगत होने का अवसर मिलेगा।
source:शेखपुरा की हलचल