जिला पदाधिकारी द्वारा जिलान्तर्गत नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करनेवाले छात्र – छात्राएं पुरस्कृत

शेखपुरा न्यूज़। नशामुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नशामुक्ति दिवस पर विडियों क्रॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया एवं इसका सीधा प्रसारण समाहरणालय, शेखपुरा के मंथन सभागार में की गई। गीत-संगीत के माध्यम से शेखपुरा न्यूज़लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चलो सबकों जागरूक करें, हाथ से हाथ मिलाकर इस अभियान को सफल बनायें।जिलान्तर्गत विद्यालय/कार्यालय में शराब वर्जित बिहार हर्षित विषय पर हुई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मद्य निषेध दिवस पर तम्बाकू, सिगरेट, शराब आदि के सेवन से होनेवाले बीमारियों पर प्रकाश डाला गया तथा इसका सेवन नहीं करने का संकल्प लिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिलान्तर्गत नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करनेवाले छात्र - छात्राएं पुरस्कृत
जागरूक करनेवाले छात्र – छात्राएं पुरस्कृत

जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं के बीच बैनर पेंटिग और नारा स्लोगन के माध्मम जागरूक अभियान चलाया गया।विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाल लोगों को जागरूक किया गया तथा इससे मुक्ति मिलने पर लाभ की भी चर्चा की गई। विद्यालय में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में राजीव नयन, अनामिका, सविता कुमारी, कनक भारती प्रभारी सुरज कुमार एवं पंकज कुमार आदि अपना कर्तव्य निर्वहन किया।
जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा बताया गया कि तम्बाकू, अल्कोहल एवं इससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करने का सलाह दिया गया। हम सब मिलकर कार्यालय परिसर के साथ समाज एवं राष्ट्र को तम्बाकू, अल्कोहल एवं इनके उत्पादों से मुक्त बनाने में सहयोग करें। मादक पदार्थों के सेवन एवं व्यापार करने वालों के लिए दंडात्मक प्रावधानों एवं जुर्माने लगाया जाता है। नशामुक्ति को लेकर शिक्षक एवं बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिलान्तर्गत नशामुक्ति हेतु लोगों को जागरूक करने में सहयोग करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। आलिया वाद-विवाद में प्रथम स्थान मिला, प्रिंस राज द्वितीय स्थान एवं राज लक्ष्मी तृतीय स्थान, अंतरा कुमारी, रामराज, प्रिंस कुमार, रिचा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रोजी कुमार निबंध में प्रथम स्थान, मो॰ श्याम असलम, सुहानी कुमारी द्वितीय स्थान, अनुराग कुमार तृतीय स्थान, अर्चिता भारती प्रथम जूनियर, नीरज कुमार द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान साजन कुमार को मिला है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स