पुरुष नसबंदी कराने वालों को किया गया सम्मानित
शेखपुरा। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तीसरे दिन पांच पुरुष नसबंदी एवं 10 महिला बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। मौके पर सभी पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्राथमिक स्वास्थ्य डॉ अशोक कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम कुमार निर्मल के द्वारा कंबल एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह बताया इन लोगों में भ्रांति है कि पुरुष नसबंदी कराने से कमजोर हो जाते हैं। ऐसा कुछ नहीं है। पुरुष नसबंदी महिला बंध्याकरण से कई गुना आसान है। परिवार नियोजन पखवारा भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण वर्तमान समय के लिए बहुत बड़ी चुनौती है ।
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार पखवारा के दौरान सत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु के लिए व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फल स्वरुप प्राथमिक स्वास्थ्य शेखपुरा में अभी तक 50 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरुष नसबंदी का का कार्य किया जा चुका है। उम्मीद है अगले 10 दिनों में भी इसी तरह पूरी मेहनत के साथ शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। जिले के अन्य प्रखंड में भी महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी एवं अस्थाई साधन के लिए जागरूकता अभियान पूरी जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
source:शेखपुरा की हलचल