अक्षर ज्ञान को बढावा देने के लिए निकला जागरूकता रथ

शेखपुरा न्यूज़।जिले के सदर एवं अरियरी प्रखंड मे निपुण भारत मिशन के तहत प्रारंभिक स्कूलो मे अध्ययनरत बच्चों मे बुनियादी व अक्षर ज्ञान को बढावा देने के लिए जागरूकता रथ निकाली गई। जो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिहिंडा से उत्क्रमित मध्य विद्यालय कसार को पहुंची। जहां बच्चों के बीच गतिविधियों के माध्यम से अक्षर ज्ञान के बारे मे जानकारी दी गई। इस जागरूकता रथ के माध्यम से अभिभावक को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 26 नवम्बर को होने वाले कक्षा 2 के शिक्षक अभिभावक दिवस की जानकारी दी गई।

अक्षर ज्ञान को बढावा देने के लिए निकला जागरूकता रथ
अक्षर ज्ञान को बढावा

इस शिक्षा निति के तहत स्कूलो में अध्ययनरत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई के माध्यम से बुनियादी व अक्षर ज्ञान देना है। इस मिशन के तहद छात्रों मे आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता ज्ञान प्रदान किया जाएगा, जिससे उनकी बुनियादी शिक्षा मजबूत हो। मौके पर विद्यालय प्रधान,पटना से पहुंचे रौशन कुमार , पिरामल फाउंडेशन से नेहा शर्मा, माधवी केशरी, स्नेहा तिवारी संग सभी शिक्षक एवम अभिभावक भी मौजूद रहे।गौरतलब हो कि आगामी 26 नवंबर को राज्य के समस्त प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा 2 के अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होने वाली है, जिसकी तैयारी एवम जागरूकता हेतु राज्य शिक्षा विभाग द्वारा निपुण वैन सभी 38 जिलों में भेजा गया है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज