अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिवार द्वारा जागरूकता रैली

शेखपुरा। मंगलवार को अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा में लैंगिक हिंसा के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिवार द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई ।साथ ही साथ छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा बच्चों के द्वारा लघु नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस कुमार वर्ग 8 को प्रथम पुरस्कार ,मोहम्मद सारिक वर्ग 8 को द्वितीय पुरस्कार ,तथा कुमारी खुशी वर्ग 8 को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ ।पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सूरज कुमार वर्ग अष्टम ,द्वितीय पुरस्कार ज्योति कुमारी वर्ग अष्टम ,तथा तृतीय पुरस्कार नीरज कुमार वर्ग 6 को प्राप्त हुआ ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा के तहत विद्यालय परिवार द्वारा जागरूकता रैली
अंतर्राष्ट्रीय महिला जागरूकता रैली

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनू कुमार वर्ग 8 ,द्वितीय स्थान हंसराज वर्ग सप्तम, तृतीय पुरस्कार मयंक कुमार सप्तम को प्राप्त हुआ।लघु नाटक प्रस्तुतीकरण में शिवांगी कुमारी के ग्रुप को प्रथम स्थान, कुमारी खुशी के ग्रुप द्वितीय स्थान ,तथा कुमकुम कुमारी के ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पूरा विद्यालय परिवार कार्यक्रम के संचालन में अपनी अपनी विशेष भूमिका निभाई। विद्यालय परिवार के द्वारा सभी विजेता को पुरस्कृत किया गया।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स