Azamgarh : आजमगढ़ के लोगों पर दिए BJP सांसद निरहुआ के बयान पर विवाद, केस दर्ज करने की मांग
भारत में राजनीति भूत का लगभग सभी पे चढ़ता है, चाहे वो बड़े स्पोर्ट्स प्लेयर हो या कोई टीवी स्टार, ऐसे ही एक भोजपुरी के जाने माने अभिनेता, दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान शनिवार को कहा था कि ‘आजमगढ़ को यदि विकास करना है, आगे बढ़ाना, है, तो उनको पहले इन चीज़ो को खत्म करनी होगी

सूत्रों के मुताबिक निरहुआ ने कहा है की आजमगढ़ के पिछड़े होने का कारण यहाँ के लोग है, आजमगढ़ के लोगो का मन बढ़ा हुआ है, जिसको की पहले ठीक करना होगा, जिन लोगो का मन बढ़ा हुआ है, उनके घुटना पर मार कर घुटना तोड़ देना चाहिए, और अब इस बयान पर निरहुआ ने सफाई दी है, निरहुआ का कहना है, की यहाँ यदि कोई विवाद होता है या किसी से झगड़ा होता है, तो लोगो को कानून की सहायता लेनी चाहिए
लेकिन इसके विपरीत आजमगढ़ के लोग खुद कानून की भूमिका निभाते है, मतलब एक दूसरे से झगड़ा कर के खुद उलझे रहते है, जो की उनके पिछड़ेपण का बहुत बड़ा कारण है, उनका कहना है की वो समस्या का समाधान करेंगे लेकिन यहाँ के लोगो को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.’ उधर, ‘निरहुआ‘ के बयान पर ‘रिहाई मंच’ के कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ के एसपी को ज्ञापन दिया है, उन्होंने ‘निरहुआ पर हेट स्पीच का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है.
इधर रिहाई मंच के महासचिव राजीव यादव ने निरहुआ पर आरोप लगाते हुए कहा है, की आजमगढ़ के संसद निरहुआ का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमे वो कह रहे है, आजमगढ़ के लोगो का मन बढ़ा हुआ है, एक आजमगढ़ का होने के नाते हमें इस बात से काफी ठेस पहुंची है, बीजेपी के संसद निरहुआ की इस बयानबाज़ी से हमारी गरिमा और प्रतिष्ठा काफी आहात हुई है, उनका कहना है की उनकी यह बयानबाज़ी सिर्फ यहाँ के लोगो के लिए ही नहीं बल्कि यहाँ के कानून व्यवस्था को लेकर भी है, जिससे के आजम गढ़ के लोग काफी अशांत दिख रहे है और वो उनके खिलाफ कभी भी हिंसात्मक कदम उठा सकते है,
वही निरहुआ के इस विवादित बयान पर मुबारकपुर के समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपनी प्रक्रिया जाहिर की है, जिसमे उन्होंने कहा है, की आजम गढ़ महा पुरुषो की धरती है, और दिनेश लाल अपनी जीत को पचा नहीं पा रहे है,