बेगूसराय की टीम ने गया की टीम को एक रोचक मुकाबले में 48 – 19 अंक के अंतर से पराजित कर विजेता का खिताब जीता
शेखपुरा न्यूज़। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूस स्थित हाई स्कूल के मैदान में शेखपुरा मीडिया के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय मां माहेश्वरी अंतर जिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में बीहट,बेगूसराय की टीम ने गया की टीम को एक रोचक मुकाबले में 48 – 19 अंक के अंतर से पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया। बीती रात्रि दूधिया रोशनी के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के पूर्व प्रतियोगिता के पहला सेमी फाइनल मैच में गया की टीम ने धनबाद को 34 – 29 अंक के अंतर से हराया। जबकि दूसरे सेमी फाइनल मैच में बीहट , बेगूसराय की टीम ने सासाराम को 56 – 39 अंक के अंतर से पराजित कर फाइनल में अपना जगह बनाई।मैच रेफरी के रूप में कुमार गौरव , राकेश कुमार , नीरज कुमार और अमन कुमार ने पूरे खेल के दौरान निर्णायक की भूमिका निभाई।

फाइनल मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह , रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद और साई कॉलेज ऑफ ग्रुप के चेयरमैन अंजेश कुमार और बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप में विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी व नकद पुरस्कार का वितरण किया। इस चैंपियनशिप में बेस्ट रेडर का पुरस्कार विजेता टीम के तेज तर्रार खिलाड़ी कन्हैया कुमार को और बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार उप विजेता टीम के खिलाड़ी नवनीत कुमार को दिया गया।
बता दें कि गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच शुरू हुआ था। आगत अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजन समिति के सोनू कुमार , सुमन कुमार ,शिवम कुमार तथा सेवानिवृत सैनिक सागर सिंह ने की। जबकि समारोह की अध्यक्षता सुंदर सिंह कॉलेज मेहूस के शिक्षाविद सदस्य कंचन कुमार ने की। इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के कुल 17 नामी गिरामी जिलों की टीम ने हिस्सा ली।
Source:शेखपुरा की हलचल