Bihar Petrol Price Today : बिहार में आज क्या है पेट्रोल – डीजल का भाव, यहां देखिए ताजा लिस्ट

बिहार में 25 नवम्बर को पेट्रोल के भाव में स्थिरता देखी जा रही है, और यह स्थिरता सिर्फ आज ही नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से देखी जा रही है, अब पेट्रोल और डीजल की रेट बाज़ार के रेट पे ही निर्भर है, लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो, पेट्रोल और डीजल की रेट कुछ दिन से नहीं बढ़ने के कारण लोगो को राहत मिली है

Bihar Petrol Price Today
बिहार में आज क्या है पेट्रोल – डीजल का भाव

आपको बता दे की पेट्रोलडीजल का रेट देखने के लिए आपको रोज़ाना टीवी न्यूज़ देखने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप उसको अपने मोबाइल पर ही जान सकते है इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते वही यदि आपको (HPCL) के ग्राहक है तो HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

हाल ही का ट्वीट

इस विधि के द्वारा आप अपने मोबाइल में मेसेज के जरिये डीजलपेट्रोल की प्राइस ज्ञात कर सकते है, पर अगर आप एप्प के जरिये पता करना चाहते है तो, आप या तो प्ले स्टोर पे जाके उसे इंस्टाल कर सकते है, या हर पेट्रोल कंपनी का उसका अपना एक अलग एप्लीकेशन होता है उसपे भी देख सकते है, ऑयल का ऐप [email protected] के नाम से मिल जाएगा, BPCL का ऐप SmartDrive के नाम से मिल जाएगा और एचपीसीएल का ऐप HPCL का एप्प HPCL एप्प के नाम से मिल जायेगा

आइये जानते है शहर बाय शहर डीजल पेट्रोल का रेट

शहर पेट्रोल रेट डीजल रेट
पटना – 107.46 94.24
गया -108.36 95.08
मुज्जफरपुर -108.07 94.79
भागलपुर – 108.30 95.00
पूर्णिया -108.82 95.49
बेगूसराय – 107.05 93.84
नालंदा -107.86 94.61
मुंगेर -109.00 95.66
किशनगंज – 109.62 96.24
दरभंगा -107.95 94.67
समस्तीपुर -107.51 94.18
बक्सर -108.57 95.28
भोजपुर -108.06 94.80
कटिहार -108.78 95.46
जहानाबाद -107.8 94.60

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स