Bihar Petrol Price Today : बिहार में आज क्या है पेट्रोल – डीजल का भाव, यहां देखिए ताजा लिस्ट
बिहार में 25 नवम्बर को पेट्रोल के भाव में स्थिरता देखी जा रही है, और यह स्थिरता सिर्फ आज ही नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से देखी जा रही है, अब पेट्रोल और डीजल की रेट बाज़ार के रेट पे ही निर्भर है, लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो, पेट्रोल और डीजल की रेट कुछ दिन से नहीं बढ़ने के कारण लोगो को राहत मिली है

आपको बता दे की पेट्रोल –डीजल का रेट देखने के लिए आपको रोज़ाना टीवी न्यूज़ देखने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप उसको अपने मोबाइल पर ही जान सकते है इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते वही यदि आपको (HPCL) के ग्राहक है तो HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
हाल ही का ट्वीट
Petrol-Diesel prices hiked or not today, know here https://t.co/OyT2ZCorfD https://t.co/L2lWsx0vxe #petrol #diesel #petrolprice #dieselprice
— News track English (@newstrack_eng) November 25, 2022
इस विधि के द्वारा आप अपने मोबाइल में मेसेज के जरिये डीजल – पेट्रोल की प्राइस ज्ञात कर सकते है, पर अगर आप एप्प के जरिये पता करना चाहते है तो, आप या तो प्ले स्टोर पे जाके उसे इंस्टाल कर सकते है, या हर पेट्रोल कंपनी का उसका अपना एक अलग एप्लीकेशन होता है उसपे भी देख सकते है, ऑयल का ऐप [email protected] के नाम से मिल जाएगा, BPCL का ऐप SmartDrive के नाम से मिल जाएगा और एचपीसीएल का ऐप HPCL का एप्प HPCL एप्प के नाम से मिल जायेगा
आइये जानते है शहर बाय शहर डीजल पेट्रोल का रेट
शहर पेट्रोल रेट डीजल रेट
पटना – 107.46 94.24
गया -108.36 95.08
मुज्जफरपुर -108.07 94.79
भागलपुर – 108.30 95.00
पूर्णिया -108.82 95.49
बेगूसराय – 107.05 93.84
नालंदा -107.86 94.61
मुंगेर -109.00 95.66
किशनगंज – 109.62 96.24
दरभंगा -107.95 94.67
समस्तीपुर -107.51 94.18
बक्सर -108.57 95.28
भोजपुर -108.06 94.80
कटिहार -108.78 95.46
जहानाबाद -107.8 94.60