भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुखबिंदर सिंह ने की बाबा पंचबदन की पूजा अर्चना

शेखपुरा न्यूज़।भाजपा युवा मोर्चा के उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी गुंजन प्रजापति, असम के प्रदेश अध्यक्ष अंकुर बरुआ, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पंजाब निवासी सुखविंदर सिंह को पार्टी द्वारा तय दो दिवसीय बरबीघा विधानसभा में प्रवास के माध्यम से आगमन हुआ।

सर्वप्रथम बाबा पंचबदन स्थान कुशेढ़ी में पूजा- अर्चना किया।बरबीघा नगर परिषद के खोजागाछी ग्राम में वृक्षारोपण किया गया व जिला कार्यसमिति सदस्य स्वराज सिंह के घर पर भोजन ग्रहण किया।

भाजपा के राष्ट्रीय नेता सुखबिंदर सिंह


ग्राम- खुड़िया ,पंचायत- मोहब्बतपुर में स्थानीय जनप्रतिनिधि से मुलाक़ात भी किए। हनुमान मंदिर में पूजा किया गया।
शेखोपुरसराय नगर पंचायत के नीमी ग्राम में बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन व वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो० सुधीर कुमार, इस कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक सह भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, इस कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी विभूति कुमार सिंह, बुद्धिजीवी जिला संयोजक उमेश कुमार, आई टी सेल संयोजक गौरव कुमार, जिला कार्यसमिति सदस्य स्वराजी सिंह, मंडल महामंत्री चकन्द्र राम , मोहन कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज