एचडीएफसी बैंक की चांदनी चौक स्थित शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन

शेखपुरा न्यूज़। एचडीएफसी बैंक की चांदनी चौक स्थित शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 20 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप समाहर्ता अर्चना कुमारी, सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज शाखा प्रबंधक अमित झा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मौके पर सिविल सर्जन ने आम लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने की अपील की। मौके पर उन्होंने रक्तदान के कई फायदे भी बताएं। इस कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल की ब्लड बैंक के अधिकारी भी मौजूद रहे।

एचडीएफसी बैंक की चांदनी चौक स्थित शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन
शाखा प्रबंधक अमित झा

इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक अमित झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष एचडीएफसी बैंक के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाता है। खुद बैंक के कई कर्मी रक्तदान करते हैं. इसी के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर बैंक कर्मियों में धीरेंद्र कुमार, रंजीत जमुआर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज