बॉलीवुड के मशहूर हास्य कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी, अपने पीछे छोड़ गए इतनी सम्पत्ति
बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बता दें कि दिल की बीमारी के चलते 3 अगस्त, 2022 को उनका निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कुछ समय पहले हार्ट अटैक आया था और वह इलाज के लिए अपने होमटाउन लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। वे करीब 68 साल के थे। इतना ही नहीं मिथिलेश चतुर्वेदी बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुके थे। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1997 में आई फिल्म भाई भाई से किया था। हालांकि इसके बाद उन्होंने सत्ता, ताल, फिजा, रोड, कोई मिल गया, गांधी माय फादर और बंटी बबली जैसी फिल्मों में काम किया था।

जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की जानकारी उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर दी। साथ उन्होंने इस पोस्ट में अभिनेता की कुछ तस्वीरें भी साझा की और कैप्शन में लिखा-दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि बेटे की तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
मिथिलेश चतुर्वेदी का इंस्टाग्राम पोस्ट
गौरतलब है कि बात अगर राकेश रोशन की फिल्म कोई मिल गया में मिथिलेश चतुर्वेदी की कास्टिंग के पीछे के किस्से की करें तो यह बड़ा दिलचस्प है। दरअसल राकेश रोशन जब फिल्म कोई मिल गया पर काम कर रहे थे तो उन्होंने फिल्म फिजा का एक सीन देखा था जिसमें अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने मिथिलेश चतुर्वेदी के मुंह पर पानी फेंका था। इस सीन को देखकर राकेश रोशन इतनी प्रभावित हुए कि उन्होंने अपनी इस फिल्म में मिथिलेश चतुर्वेदी को कास्ट कर लिया।