शराब पीकर सड़क पर झूमते और हंगामा मचाते साला – बहनोई गिरफ्तार
शेखपुरा न्यूज़। शराब पीकर सड़क पर झूमते तथा हंगामा मचाते साला और बहनोई को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर ली। इस बाबत केवटी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बरबीघा – सरमेरा मुख्य सड़क पर अवस्थित डीह मोड के समीप साला और बहनोई शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा मचा रहे थे। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने स्थानीय ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ओपी में तैनात सहायक पुलिस अवर निरीक्षक वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो को नशे की हालत में धर दबोचा।

गिरफ्तार शराबियों को जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से करने पर अत्याधिक मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में नालंदा जिला अंतर्गत दीप नगर थाना क्षेत्र के समस्ती गांव निवासी विनोद राऊत का पुत्र 25 वर्षीय सोनू कुमार और केवटी ओपी क्षेत्र के केवटी गांव निवासी अनिल राऊत का 20 वर्षीय पुत्र शिव कुमार राउत शामिल है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को सोनू कुमार अपना ससुराल केवटी आया था। वह अपने छोटे साला शिव कुमार राउत के साथ घर से बाहर निकला था और शराब पीकर डीह मोड के समीप हंगामा मचाने लगा। गिरफ्तार दोनो शराबियों को पुलिस निगरानी में शेखपुरा कोर्ट भेज दिया गया।
Source:शेखपुरा की हलचल