डाकघरों में आधार बनाने के साथ सुधारने का अभियान

शेखपुरा। डाक विभाग अपने विशेष अभियान चलाकर आम लोगों का आधार बनाने के साथ साथ इसमें सुधार कराने का कार्य प्रारम्भ किया है। इसके लिए गुरूवार को शेखपुरा मुख्य डाकघर में विशेष काउन्टर खोलकर आधार कार्ड के लिए आम लोगों की बेहतर सुविधा प्रदान कराने का शुभारंभ किया गया।

जिसका उदघाटन सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने किया। इस संदर्भ में सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि चीफ पोसटमास्टर जनरल के दिशा निर्देशों के आलोक में इस तरह की विशेष व्यवस्था कराई गई है। इस विशेष अभियान में खाशकर स्कूली बच्चों तथा शहर के आम नागरिकों का आधार निर्धारित शुल्क जमा लेकर आसानी से बनाने तथा इसमें सुधार कराने का कार्य प्रारम्भ मुख्य डाकघर में कराया गया है।

इस अभियान के शुरू होने से शहर के निर्धारित आधार केंद्रों पर आधार कार्ड में सुधार के लिए लोगों की भीड़ अब नही लग पाएगी और लोग आसानी से इस केंद्र पर पहुंचकर अपने आधार कार्ड की त्रुटियों में यथा शीघ्र सुधार करवा पाएंगे। इस मौके पर मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर मनीष कुमार आनन्द सहित कई डाक कर्मी शामिल थे।

source: शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज