RJD के पांच नेताओं के घर CBI का छापा राबड़ी देवी ने BJP के लिए कही बड़ी बात

बिहार के सियासी गलियारे में आज आंदोलन बहुत तेज है. दरअसल नीतीश कुमार आज विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। इसलिए इस फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के पांच नेताओं के घर पर सीबीआई छापेमारी कर चुकी है. राबड़ी देवी के राखी भाई सुनील सिंह के साथ निजी सचिव नागमणि यादव के घर भी छापेमारी की गई है।

CBI raids the houses of five RJD leaders
RJD के पांच नेताओं के घर CBI का छापा राबड़ी देवी ने BJP के लिए कही बड़ी बात

लोगों को डराने के लिए है सीबीआई की छापेमारी – राबड़ी देवी
गौरतलब है कि राजद एमएलसी सुनील सिंह लालू यादव परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं राबड़ी देवी ने मुंहतोड़ जवाब देने वाले भाई सुनील सिंह के घर छापेमारी की कड़ी निंदा की है. राबड़ी देवी ने कहा, “लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नई सरकार से डरे हुए हैं. भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ हैं। हम लोगो के पास मेज योग है, में सायन में प्रज्ञा के रंग। सीबीआई की छापेमारी लोगों को डराने के लिए है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। बिहार के लोग हमारा परिवार हैं और हमारा परिवार सबकी निगरानी कर रहा है. उन लोगों (भाजपा) ने देश को लूटा है।”

हाल ही का ट्वीट

सीबीआई ने राजद के पांच नेताओं के घर पर छापा मारा है
बता दें कि सीबीआई ने आज सुबह राजद सांसद अशफाक करीम के साथ विधान पार्षद सुनील सिंह, राजद से राज्यसभा सांसद फयाद अहमद और एमएलसी सुबोध राय और राबड़ी देवी के निजी सचिव नागमणि यादव के घर पर छापेमारी की है. खबरों के मुताबिक सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े एक मामले में ये छापेमारी की है. सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी भी आरोपी हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सीबीआई की छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज