गुजरात विधानसभा चुनाव एवं कुढनी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मनाया जश्न

शेखपुरा न्यूज़। जिला भाजपा कार्यालय बाजीदपुर में गुजरात विधानसभा चुनाव एवं कुढनी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की बङी जीत पर भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई और अबीर गुलाल लगा कर हर्ष का इजहार किया। खुशियाँ मनाते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में कुढनी विधानसभा की जीत बिहार में आने बाले दिनों में राजनीतिक संकेत दे दिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव एवं कुढनी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मनाया जश्न
भाजपा की जीत पर मनाया जश्न

साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष डा के स्वयंभू, जिला महामंत्री जयप्रकाश गुप्ता, युवा मोर्चा भागलपुर जिला प्रभारी आनंद प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, शेखपुरा पूर्वी मंडल अध्यक्ष भूपेश कुमार, डॉ सुबोध कुमार, चकन्दर राम एवं सुनीता देवी ने इस जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी। वैसे तो चुनाव परिणाम आते ही भाजपाई कल से ही जश्न में डूबे हुए है। शुक्रवार को इसे लेकर जिला पार्टी कार्यालय में विशेष अयोअजन किया गया। यहाँ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे का मुह मीठा किया और एक दूसरे को गुलाल से तर कर दिया। पार्टी के एतिहासिक जीत पर कार्यकर्ता फुले नहीं समा रहे है।

Source:शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स