लैगिक हिंसा के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के समापन पर समारोह का आयोजन
शेखपुरा न्यूज़। शनिवार को लैगिक हिंसा के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के समापन दिवस पर जागरूकता-सह-सम्मान समारोह का आयोजन जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में की गई। सर्वप्रथम डीएम एवं एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया एवं कस्तुरबॉ गॉधी बालिका विद्यालय बेलछी अरियरी के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर शानदार प्रस्तुति की गई। कस्तुरबॉ गॉधी बालिका विद्यालय चेवाड़ा के द्वारा संवाद कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर डीएम द्वारा अपने संबोधन में विद्यालयों में लैंगिक हिंसा के विरूद्ध जागृति हेतु कम से कम एक कक्षा निर्धारित करने एवं परीक्षा में एक प्रश्न हो सुनिश्चित किया जाय। ताकि लोगों को लैंगिक हिंसा के विरूद्ध जागरूक किया जा सकें। उन्होंने ऑगनबाड़ी सेविका, जीविका समूह, आशा दीदी आदि के कारण लैंगिक हिंसा में कमी आई है। आज लोग जीविका समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रहें है।
एसपी द्वारा बताया गया कि महिला केवल बहु और बेटी बनकर नहीं बल्कि उन्हें अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए। अरब देशों के प्रतिनिधि जब भारत आते है तो महिलाओं की स्वतंत्रता को देखकर आश्चर्यचकित होते है। हमें विकसित देशों में महिलाओं की स्थिति के अनुरूप लाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर डीडीसी ,महिला हेल्पलाइन की अध्यक्ष अमृता दयाल , वरीय उप समाहर्ता डॉ अर्चना कुमारी सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया।
Source:शेखपुरा की हलचल