बाल श्रम आयोग के चेयरमैन राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने पहुंचे
शेखपुरा न्यूज़ ।14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम कराने वालों के विरुद्ध सरकार सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। चाहे कितना भी शख्स शक्तिशाली हो। बाल मजदूरी एक कानूनी अपराध है। बच्चों से काम लेने वाले लोगों को बिहार सरकार माफ नहीं करेगी। ये बातें बुधवार को शेखपुरा पहुंचे बिहार राज्य बाल श्रम आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जो भी इनसे काम करवाता है जैसे फैक्ट्री मालिक , प्रतिष्ठान संचालक, चाहे नेता हो या पदाधिकारी हो, अगर 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे से काम करवाते हो तो वो कानूनन अपराध है। उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा ।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि 14 वर्ष से 18 वर्ष उम्र के बीच वाले बच्चों से ईट भट्टे पर काम करवाया जाता है । वैसे ईट भट्ठा मालिकों पर भी कानूनी करवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग वैसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हे स्कूल की ओर भेजा जाएगा। ताकि उन्हें शिक्षित किया जा सके। इसको लेकर आयोग जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय ली है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों को जिला मुख्यालय में रखकर मुफ्त शिक्षा और भोजन भी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है।जबकि अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कूलो में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। आयोग के अध्यक्ष शेखपुरा में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। जहां राजद विधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। साथ ही उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बाद में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक विजय सम्राट भी उपस्थित थे।
Source:शेखपुरा की हलचल