बिहार पुलिस के जवान के घर तलाशी के नाम पर परेशान करने का आरोप में चेवाड़ा पुलिस कटघरे में, पत्नी ने एसपी के लगाई गुहार
जिले के चेवाड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने सोमवार को शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा से मिलकर चेवाड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई संजय राव के विरुद्ध आवेदन देकर इंसाफ़ की गुहार लगाई है। इसकी जानकारी देते हुए बिहार पुलिस के जवान व चेवाड़ा निवासी मुन्ना चौधरी की पत्नी प्रिया कुमारी ने बताया कि बताया कि मेरे पति बिहार पुलिस में है जो वर्तमान में खगड़िया में पदस्थापित है।
बीते 10 मई को मेरे आवास पर चेवाड़ा थाना में पदस्थापित एएसआई संजय राव अन्य पुलिस जवानों के साथ आये और शराब के नाम पर मेरे घर की तलाशी लेने लगे। इस दरम्यान मैंने मोबाइल से इस तलाशी का वीडियो बनानी शुरू की तो संजय राव ने मेरा मोबाइल छीन लिया एवं जातिवाचक शब्द का सम्बोधन करते हुए मा-बहन की गालियां देनी शुरू कर दी।

धमकी देते हुए बोला कि तुमको मुकदमा में फंसाकर तुमको बर्बाद कर देंगे और जेसीबी से घर तोड़वा देगे। इस घटना के बाद मैं और मेरे पति काफी मानसिक तनाव झेल रहे है एवं सामाजिक रूप से काफी शर्मिंदगी महसूस कर रहे है।