Christmas Day : न्यायालय में आज से क्रिसमस अवकाश के कारण बंद , दो जनवरी को खुलेगा
शेखपुरा। इस साल के अंत में होने वाला क्रिसमस पर्व को लेकर आज से जिला न्यायालय लंबा अवकाश के कारण बंद हो गया। छुट्टी के बाद न्यायालय अब अगले वर्ष दो जनवरी को खुलेगा। इस वर्ष न्यायालय में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्रिसमस पर्व को लेकर छुट्टी घोषित की गई है।

अगले वर्ष एक जनवरी को रविवार पड़ता है जिसके कारण न्यायालय दो जनवरी को सामान्य रूप से खुलेगा। लंबी छुट्टी के कारण न्यायालय के बंद होने के चलते वकालतखाना तथा न्यायालय परिसर अधिवक्ता तथा उसके मुवक्किल से हमेशा गुलजार रहने के बजाय सूना नजर आएगा।