Christmas Day : न्यायालय में आज से क्रिसमस अवकाश के कारण बंद , दो जनवरी को खुलेगा

शेखपुरा। इस साल के अंत में होने वाला क्रिसमस पर्व को लेकर आज से जिला न्यायालय लंबा अवकाश के कारण बंद हो गया। छुट्टी के बाद न्यायालय अब अगले वर्ष दो जनवरी को खुलेगा। इस वर्ष न्यायालय में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्रिसमस पर्व को लेकर छुट्टी घोषित की गई है।

krisamas parv
न्यायालय में आज से क्रिसमस अवकाश के कारण बंद

अगले वर्ष एक जनवरी को रविवार पड़ता है जिसके कारण न्यायालय दो जनवरी को सामान्य रूप से खुलेगा। लंबी छुट्टी के कारण न्यायालय के बंद होने के चलते वकालतखाना तथा न्यायालय परिसर अधिवक्ता तथा उसके मुवक्किल से हमेशा गुलजार रहने के बजाय सूना नजर आएगा।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज