जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी गिरफ्तार

शेखपुरा न्यूज़। प्रखंड के करंडे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार के दिन सदर प्रखंड के कोसुंभा ओपी क्षेत्र के प्रभु बीघा गांव में छापामारी कर जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी कालेश्वर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरफ्तार आरोपी सिझौरी गांव निवासी अर्जुन यादव उर्फ बुधु यादव का पुत्र बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व करंडे थानाअध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत में मुखिया पद चुनाव के दौरान से ही वर्तमान मुखिया पति मनोज यादव और उनके गांव के निवासी कारू यादव के बीच चुनावी रंजिश चल रहा है।उसी चुनावी रंजिश को लेकर गत 16 सितंबर को सीझौरी गांव में दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी की घटना घटी थी।

जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी गिरफ्तार

गोलीबारी की घटना में शंभू यादव का पुत्र 23 वर्षीय दुलारचंद यादव घायल हो गया था। उक्त घटना के संबंध में करंडे थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 14 लोंगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से गिरफ्तार आरोपी कोसुंभा ओपी के गांव प्रभु बीघा में छुपकर रह रहा था। उसके उक्त गांव में छुपे रहने की भनक मिलने के बाद पुलिस कोसुंभा ओपी पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज