On the occasion of Bihar Day: बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

शेखपुरा। बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चे अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित रंगोली और निबंध प्रतियोगिता में निजी और सरकारी विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बिहार दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाते जिला खेल पदाधिकारी अर्चना कुमारी

इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि संस्कार पब्लिक स्कूल के सुनीता कुमारी अदिति और तानिया सिन्हा ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालय कपाशी चेवाड़ा की छात्रा फूल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा के रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में जवाहर नवोदय विद्यालय के सारिका कुमारी ,अर्पिता भारद्वाज, पल्लवी कुमारी, नाजब आफसा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में भी संस्कार पब्लिक स्कूल के आयुषी आनंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

जबकि उच्च विद्यालय वर्मा की छात्रा सोनाली कुमारी द्वितीय और डीएवी शेखपुरा के सत्यम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में मध्य विद्यालय सोहदी के नीरज कुमार ने प्रथम शेखोपुरसराय बाजार के नंदनी कुमारी द्वितीय और अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रिंस कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिला मुख्यालय के समाहरणालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में इन सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।इसके पूर्व कल सोमवार को जिला स्तरीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स