जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा का किया निरीक्षण, सेविका एवं सहायिका पर कार्रवाई करने का दिया आदेश
समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 01.06.2022

आज दिनांक 01.06.2022 को जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में चेवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुॅचे। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थें। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई का आभाव पाया गया साथ ही एन॰बी॰सी॰सी॰ मशीन खराब पाया गया। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्य करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा आॅगनवाड़ी कंेद्र संख्या- 74 छिदवाड़ा का निरीक्षण किया गया। आॅगनवाड़ी केंद्र में मात्र 01 बच्चे की उपस्थिति थीं। बच्चे को कोई भी पोषाहार नहीं दिया गया था। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा आॅगनवाड़ी सेविका से टी॰एच॰आर॰ पंजी की माॅग की गई जिसे सेविका द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया डी॰पी॰ओ॰ आई॰सी॰डी॰एस॰ शेखपुरा को सेविका एवं सहायिका के विरूद्ध विधि-सम्मत् कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।