डीएम ने प्राथमिक विद्यालय नूरपुर का किया औचक निरीक्षण, बताया सर्वश्रेष्ठ
समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति 307,दिनांक 29.06.2022
आज दिनांक 29.06.2022 को श्री सावन कुमार, जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय नीरपुर, प्रखंड शेखपुरा की जाँच की गई। जाॅच के क्रम में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा स्कूल प्रबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अबतक निरीक्षण किये गये सभी विद्यालयों में इस विद्यालय को श्रेष्ठ बताया गया। नीरपुर में आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-74 बंद पाया गया। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा संबंधित महिला पर्यवेक्षिका व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की माॅग की गई है। डी॰आर॰सी॰सी॰ कार्यालय, शेखपुरा में जाँच के क्रम में पाया गया कि के॰वाई॰पी॰ में 06 तथा बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड में 46 आवेदन लंबित है जिसे शीध्र पूरा करने का निदेश दिया गया।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।

