डीएम ने नीति आयोग से संबंधित किया समीक्षात्मक बैठक
समाहरणालय,शेखपुरा
(जन सम्पर्क शाखा)
प्रेस विज्ञप्ति ,दिनांक 17.06.2022
आज दिनांक 17.06.2022 को जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा अपने चैम्बर में नीति आयोग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। स्वास्थ्य से संबंधित निम्नलिखित बिन्दुओं पर लक्ष्य के विरूद्ध शत्-प्रतिशत उपलिब्ध हेतु सर्वप्रथम लाभुकों का सर्वें कराकर लिस्ट तैयार करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि सर्वें का कार्य सही तरीके से हो इसके लिए डी॰पी॰एम॰ स्वास्थ्य, केयर इंडिया के अधिकारी डबलू॰ एच॰ ओ॰ के अधिकारी एवं पिरामल फाउंडेशन के अधिकारी को एक वर्ष का प्लान तैयार करने का निदेश दिया गया। बैठक में विचारोंपरांत सर्वें का कार्य आशा एवं आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से करान,े सर्वें कार्य का सत्यापन तथा विकास मित्र से कराने का निर्णय लिया गया। इस पूरे कार्य की माॅनेटरिंग महिला पर्यवेक्षिका बी॰एच॰एम॰, बी॰सी॰एम॰ के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया। शिक्षा से संबंधित सभी इंडीकेटर में प्रगति हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा को एक वर्क फ्रेम तैयार कर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया। साथ ही अगली बैठक भी नीति आयोग के सभी कम्पोनेट से संबंधित पदाधिकारियों को बुलाने का निदेश नोडल पदाधिकारी को दिया गया है।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी- जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा, जिला पशु पालन पदाधिकारी शेखपुरा, वरीय उप समाहत्र्ता शेखपुरा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी/कर्मी आदि थें।
डी॰पी॰आर॰ओ॰,
शेखपुरा।