जातीय जनगणना की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

शेखपुरा न्यूज़। जिले में जातीय जनगणना की तैयारी शुरू कर दी गई है । डीएम सावन कुमार ने इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की बैठक में अधिकारियों को सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में जातीय जनगणना की सभी तैयारियां समय पूर्व पूरा कर लेने का निर्देश दिया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि जातीय जनगणना को लेकर जिले में 10 चार्ज अधिकारी तैनात किए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जातीय जनगणना के लिए सभी छः बीडीओ को चार्ज पदाधिकारी बनाया गया है।

जातीय जनगणना

जबकि सीओ को सहायक चार्ज पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जिले के चार नगर क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को चार्ज अधिकारी और नगर क्षेत्र में कार्यरत अभियंता या किसी अन्य सक्षम पदाधिकारी को सहायक चार्ज पदाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि 700 की आबादी पर एक गणक तैनात किया जाएगा। गनक के रूप में सरकारी विद्यालय के शिक्षक आंगनबाड़ी सेविका विकास मित्र आदि का चयन किया जाएगा गणक को हर हाल में एंड्राइड मोबाइल चलाने की योग्यता रखनी होगी । 700 से ज्यादा की आबादी पर संबंधित वार्ड में उप गणक की तैनाती की जाएगी । बैठक में डीएम ने जातीय जनगणना को लेकर सभी कागज़ी कार्य तेजी से संपादित कर लेने का निर्देश दिया है।

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज