ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा डॉक्टर्स अभिनंदन सम्मान समारोह

शेखपुरा न्यूज़ बुधवार को शहर के चांदनी चौक स्थित सुपर उत्सव हॉल के सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर से ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा डॉक्टर्स अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर बिहार शरीफ सेवा केंद्र के संचालिका राजयोगनी ब्रह्माकुमारी अनुपमा बहन एवं पूनम बहन के द्वारा उपस्थित चिकित्सकों ,सर्जनों, एवं चिकित्सा क्षेत्र में जुड़े सभी भाई बहनों को मान सम्मान के साथ तिलक लगाकर उन्हें पुष्वगुच्छ एवं सुप्रीम शोल ट्रांसलाइट प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मेडिटेशन से हुआ।

डॉक्टर्स अभिनंदन सम्मान समारोह

मंच का संचालन ब्रह्माकुमारी पूनम बहन की ।इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद प्रसाद सिंह, ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ के पुरुषोत्तम, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह , डॉ अशोक सिंह ,डॉ बीरेंद्र कुमार , डॉ आशा , डॉ राकेश कुमार , डॉ शम्भू पांडेय ,डॉ बीरेंद्र किशोर ,डॉ भारती ,डॉ दीपक ,डॉ देवनंदन ,डॉ राजीव ,डॉ नौशाद आलम,डॉ धीरेंद्र ,डॉ ब्रज किशोर ,डॉ रवि शंकर ,डॉ सुरेश,डॉ खुशबू के अलावा काफी संख्या में जिले के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए । इसके पूर्व संस्था के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा केंद्र के संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनूपमा बहन ने डॉक्टरों को सराहना करते हुए कहा कि यह शरीर एक स्टूमेंट है और हम एक चैतन्य शक्ति आत्मा है।

राजयोग मेडिटेशन में हम सिखाते हैं कि जैसा सरकार कहती है कि जल बचाओ, बिजली बचाओ वैसा ही परमात्मा कहते हैं कि आप अपने संकल्पों को बचाओ क्योंकि हमारे संकल्प पूरे वायुमंडल को प्रभावित करता है। क्योंकि हमारे संकल्प वायुमंडल से रिटर्न होकर फिर मुझे ही प्राप्त होते हैं इसीलिए हमेशा अच्छे पॉजिटिव संकल्प रखना चाहिए। परमपिता को याद कर अपने अंदर शक्ति भरकर असीम ऊर्जा का संचार कर आप सदैव सकारात्मक रहे, हंसते मुस्कुराते हुए मरीजों की सेवा करें तो आपको और आपके सारी दुआएं मिलेगी ।

इसी तरह संस्था के ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने चिकित्सको एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सराहना करते हुए कहा कि कोरोना जैसे महामारी कोविड-19 के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने स्वास्थ्य और परिवार की परवाह ना करते हुए भी कई लोगों को नया जीवनदान देने का काम किया ऐसे कोरोना वायर्स को संस्था की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देती हैं। धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्माकुमारी प्रियंका ने की। इस संस्था के प्रियंका बहन, बबीता बहन रिमझिम बहन ,रवि भाई , पंकज भाई मौजूद थे।

source :शेखपुरा की हलचल

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स