खलिहान में अचानक लगी आग से खलिहान में रखा धान भरा नेवारी का बोझा जलकर राख

शेखपुरा न्यूज़ : बरबीघा स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव में बीती मध्य रात्रि एक खलिहान में अचानक लगी आग से खलिहान में रखा धान भरा नेवारी का बोझा जाकर राख हो गया। इस घटना में पीड़ित किसान सुधीर राउत को लगभग एक लाख रूपए का आर्थिक नुकसान पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।सूत्रों ने बताया कि खलिहान में आग तब लगी जब किसान अपने घर में सो रहा था। खलिहान में आग लगने के बाद आग की लपटे खलिहान में रखे धान भरे नेवारी को देखते ही देखते जला डाला। आगलगी की घटना के बाद गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और सभी मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खलिहान में अचानक लगी आग से खलिहान में रखा धान भरा नेवारी का बोझा जलकर राख
भरा नेवारी का बोझा जलकर राख

घटना में किसान के खेत से काट कर लाए गए धान की पकी फसलो को बोझा बनाकर रखा गया था।उम्मीद जताई गई है कि किसी ने दुश्मनी सधाने के उद्देश्य से खलिहान में रखे धान की फसल में आग लगा कर उसे फूंक डाला।पीड़ित किसान ने अंचलाधिकारी बरबीघा से प्राकृतिक आपदा कोष से सहायता राशि देने की गुहार लगाई है।बता दें कि तीन दिन पहले बदमाशों ने बरबीघा नगर परिषद के कोयरी बीघा मौहल्ला निवासी बिहारी महतो के घर के आगे खड़ी स्कार्पियो , बोलरो, ट्रैक्टर और जेसीबी सहित अन्य गाड़ियों में आग लगाकर फूंक डाला। घटना में पीड़ित को लगभग 30 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा था।

Source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज